पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का 4 जून को रिजल्ट आने के बाद सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है। नतीजों के बाद अब देश में एनडीए सरकार बनने जा रही है. मोदी के 8 जून को शपथ ग्रहण की तैयारी हो रही है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी जदयू की अनावश्यक मांगों के आगे नहीं। वह गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी।
मंत्रालय का बंटवारा हो या मंत्रियों की संख्या, सहयोगियों की चिंताओं का ध्यान बीजेपी रखेगी। अपने सभी सहयोगियों को साथ लेकर बीजेपी चलेगी। इतना ही नहीं निर्दलीय सांसदों और छोटे छोटे दलों के संपर्क में भी बीजेपी हैं।
दरअसल, इस मोदी सरकार में सहयोगी दलों की भूमिका अहम होने वाली है। जदयू, टीडीपी, शिवसेना, लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में अहम सहयोगी दल हैं. इन 4 पार्टियों के मिलाकर 40 सांसद हैं। टीडीपी और जदयू अपने लिए मनपसंद मंत्रालय चाहती हैं. हर 4 सांसद पर एक मंत्री की मांग की जा रही है।
Be First to Comment