पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में आज एनडीए की बैठक है। जिसमें सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हो रहे। बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं नीतीश कुमार के एक बार फिर से पॉलिटिकल मूव के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया अलायंस में वापसी की तो कोई संभावना नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अगर बड़ा दिल दिखाया होता तो यहां नहीं होते।
त्यागी ने कहा नीतीश कुमार आज बैठक में शामिल होंगे साथ ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के सपोर्ट में जेडीयू की तरफ से पत्र भी सौंपा जाएगा। केसी त्यागी ने जेडीयू का पक्ष रखते हुए कहा कि अब इंडिया अलायंस में वापसी की कोई संभावना नहीं है। कांग्रेस जिस तरह का व्यवहार किया उसी का नतीजा है कि आज हम यहां है।
त्यागी ने कहा कि जेडीयू ये साफ कर चुकी है कि चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा गया है। पार्टी कार्यकर्ता सभी अपने नेताओं के लिए कुछ पदों की इच्छा और अपेक्षा रखते हैं जो गलत नहीं है। हम लोगों का बिना किसी शर्त के एनडीए को सपोर्ट है, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले जो जनता के हित में है। इसके बिना बिहार का विकास असंभव है। त्यागी ने कहा कि सरकार बनाने का नंबर एनडीए के पास है, न कि इंडिया अलायंस के पास है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
आपको बता दें आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया अलायंस दोनों की बैठक है। पटना से एक ही फ्लाइट में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रवाना हुए थे। और दिल्ली पहुंचे। बिहार में एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है। तो वहीं महागठबंधन को 9 सीटें और एक सीट निर्दलीय पप्पू यादव को मिली है। 2019 के मुकाबले बीजेपी को 5 सीट और जेडीयू को 4 सीटों का नुकसान हुआ है। वहीं पिछले चुनाव में एक सीट पाने वाले महागठबंधन को 8 सीटों फायदा हुआ है।
Be First to Comment