झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (11 मई) को चतरा आ रहे हैं। अपने आगमन पर वे सिमरिया के मुरबे मैदान में भाजपा के हजारीबाग लोक सभा के साथ साथ चतरा लोकसभा के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में करीब 5 लाख लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक से लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी एसपीजी कमांडों के हांथो में है. एसपीजी ने मंच के साथ साथ पूरे कार्यक्रम स्थल को न सिर्फ अपनी सुरक्षा व्यवस्था में ले लिया है, बल्कि कार्यक्रम क्षेत्र के दो किलोमीटर परिधि को एंटी फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।
इनके सहयोग में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ- साथ जिला बल के जवानों को भी लगाया गया है. सभी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का अंतिम जायजा झारखंड के डीजीपी ने स्वयं लिया है। वहीं तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया है। कार्यक्रम में चतरा रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड डोनेशन भान को भी लगाया गया है ताकि आपात स्थिति में लोगों को मदद पहुंचाई जा सके।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरे मैदान की बैरिकेडिंग की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ- साथ जिला बल के जवानों को भी लगाया गया है. मैदान के कई सारे प्रवेश द्वार बनाए गए है. भव्य मंच और पंडाल को तैयार किया गया है. इस सभा में चतरा, हजारीबाग, पलामू, कोडरमा संसदीय क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचने वाले है।
Be First to Comment