Press "Enter" to skip to content

छपरा पुल निर्माण के श्रेय को लेकर सांसद और विधायक आमने-सामने, अलग-अलग किया उद्घाटन

छपरा: छपरा के गरखा में पथ निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण कार्य में सांसद और विधायक के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है। दरअसल गरखा में 4 मार्च को जिस पुल का शिलान्यास कर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने चार वर्षों का प्रयास बताया था। आज 9 दिनों बाद फिर उसी पुल निर्माण का पुनः उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व गरखा विधायक सुरेंद्र राम ने किया। जिसके बाद से सांसद और विधायक के क्रेडिट लेने की होड़ जनता के सामने आ गई।

CHHAPRA NEWS, BIHAR NEWS, POLITICAL NEWS, MPs and MLAs face to face over  credit for bridge construction | पुल निर्माण के श्रेय को लेकर सांसद विधायक  आमने सामने: छपरा सांसद ने 4

उद्घाटन दौरान सुरेंद्र राम ने स्थानीय सांसद पर जबरन श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रिटिश काल के पुल की जगह नए पुल निर्माण के लिए उन्होंने लगातार प्रयास करते हुए इसे कैबिनेट से पास करवाया था, ताकि गरखा बाजार को भीड़ से मुक्ति मिल सके. जिसे स्थानीय सांसद में जल्दबाजी में शिलान्यास कर इसका श्रेय लेने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मैं दलित का बेटा हूं इसलिए मेरे द्वारा किए गए कार्यों पर मुझे दबाने के लिए ऐसा किया जा रहा है, लेकिन अब दलितों की आवाज किसी के दबाने से नही दबेगी।

बता दें कि पुल के निर्माण हो जाने से आम लोगों को अब आवाजाही में अब सुविधा मिलेगी. वहीं लगातार जाम की परेशानी झेल रहे लोगों को आराम मिलेगा. वहीं सांसद और विधायक द्वारा पुल निर्माण का श्रेय लेने की होड़ ने राजद और बीजेपी की सियासी लड़ाई को अब जमीनी स्तर पर ला दिया है. एक और आरजेडी विधायक इसकी श्रेय ले रहे है, तो दूसरी तरफ बीजेपी सांसद इसके निर्माण का श्रेय ले रहे हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *