पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी बिहार में सीटों पर दावेदारी ठोंकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी भागलपुर सीट से दावेदारी ठोंक दी है। गोपाल मंडल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद कहा कि मैं जेडीयू का नेता हूं और भागलपुर का टिकट मेरी जेब में है। सम्राट चौधरी से भी बात हो गई है।
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गोपाल मंडल ने भागलपुर से मौजूदा सांसद अजय मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अब लोगों की सेवा करते-करते बीमार हो गए है। और उन्हें आराम की जरूरत है। ऐसे में अब हम भागलपुर लोकसभा सीट से एनडीए के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। और जनता की सेवा करेंगे
वहीं जब गोपाल मंडल से सवाल किया गया कि जेडीयू के नेता तो नीतीश कुमार है। तो उन्होने कहा कि हम क्षेत्रीय नेता है। और सीएम नीतीश कुमार के बुरे वक्त से लेकर अच्छे वक्त तक साथ रहा हूं। उन्होने कहा मेरी तरह अगर कोई बेबाक बोलने वाला कोई नहीं है। हिम्मत हो तो बोल कर दिखाए। वहीं जेडीयू की तरफ से भागलपुर का टिकट नहीं मिलने के सवाल पर मंडल ने कहा कि भागलपुर जेडीयू की सीटिंग सीट है। और टिकट मुझे ही मिलेगा। सब कुछ फाइनल है।
आपको बता दें अभी तक बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए में टिकट बंटवारा नहीं हुआ है। और बीजेपी ने जो पहली प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। उसमें भी बिहार से कोई प्रत्याशी नहीं था। वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जीती हुईं सीटें जेडीयू-बीजेपी की अमानत हैं। और उसी फॉर्मूले पर चुनाव होगा। सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की कोई तल्खी नहीं है। लेकिन सीट बंटवारे से पहले ही जेडीये के नेता अपनी दावेदारी ठोंकने लगे है। ऐसे में देखना होगा कि गोपाल मंडल के दावे में कितना दम है।
Be First to Comment