पटना में महागठबंधन की महारैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के पीएम मोदी पर परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। लालू ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि ये क्या हैं मोदी…तुम बताओ ना कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलते हैं कि परिवारबाद है। परिवार के लिए लड़ रहा है। तुम्हारे पास तो परिवार ही नहीं है। जिस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुआ कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है। जिसके बाद मोदी मेरा परिवार नारे की सुनामी आ गई। बीजेपी खासतौर से मोदी मेरा परिवार कैंपेन चला रही है। मोदी के मंत्रियों ने अपने सोशल पर प्रोफाइल नाम के आगे ‘मोदी मेरा परिवार’ लिख लिया है।
इस मामले में अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की भी एंट्री हो गई है। उन्होने बीजेपी पर तंज कसते हुए पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने लिखा है कि सिर्फ कहने, सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि “हम हैं फलाने/ अमुक के परिवार, जन्म – प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा।
रोहिणी आचार्य ने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी समेत उनके मंत्रियों को भी निशाने पर लिया है। जिन्होने अपने अकाउंट में प्रोफाइल नाम के आगे (मोदी मेरा परिवार ) जोड़ा है। बीजेपी लगातार लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप मढ़ती रही है। जिसके चलते पटना की रैली में लालू ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया था। और अब उनके साथ रोहिणी आचार्य भी मैदान में कूद गई है।
आपको बता दें 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में हुई जन विश्वास रैली में रोहिणी आचार्य ने भी पहली बार सियासी मंच साझा किया था। और लालू ने उनकी एंट्री बिहार की राजनीति में कराई। इस मौरे पर लालू ने रोहिणी से लोगों का अभिवादन करने को कहा था। विपक्ष की इस रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत वाम दलों के नेता शामिल हुए थे।
Be First to Comment