बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है, इस ठंड के मौसम में कोहरे के कारण रेल यात्रा काफी प्रभावित हो रही है. कोहरे के कारण ट्रेनों के पहिए की रफ्तार धीमी हो गई है. पूर्व मध्य रेल के दर्जनों ट्रेन प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 15 घंटे तक विलंब से चल रही है। जिसका नतीजा है कि जो रेल यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. ट्रेन लेट होने के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 8 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 8 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है।
Be First to Comment