Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया में राहुल गांधी ने मुरेठा बांधकर किसानों से की बात, कुल्हड़ में पी चाय

पूर्णिया: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी मंगलवार की सुबह पूर्णिया पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने गढबनैली नवोदय विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की है। उसके बाद राहुल गांधी ने सीसाबाड़ी में किसान चौपाल के दौरान किसानों से मुलाकात की।  इस दौरान राहुल ने कहा कि ‘देश की सरकार अडानी, अंबानी का कर्ज माफ कर रही। लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो रहा।’ राहुल गांधी इस दौरान सिर पर गमछा बांधे खटिया पर बैठे नजर आए। राहुल गांधी ने किसान के हाथ से कुल्हड़ में चाय पी। उसके बाद वो होटल के लिए रवाना हो गए।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा उस पर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा। हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ रही है। किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है। आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है। प्रधानमंत्री मोदी 3 काले कानून ले आए और जो आपका था आपकी नाक के सामने से छीनने की कोशिश की  माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है।

Purnia is ready to welcome Rahul Gandhi Congress claims more than two lakh  people will gather in rally | राहुल गांधी के स्वागत में पूर्णिया तैयार,  कांग्रेस का दावा रैली में दो

 

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *