NEW DELHI : कोरो’ना वाय’रस का प्रको’प लगातार ब’ढ़ता जा रहा है. अबतक पूरे देशभर में कोरो’ना से करीब ढाई करोड़ से अधिक लोग संक्र’मित हो चुके हैं और साढ़े 7 लाख लोगों की मौ’त हो चुकी है. इधर भारत ने दैनिक आंक’ड़ों में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. कोरो’ना का ख’तरा लगातार ब’ढ़ता ही जा रहा है और अब लोगों की नज़रें वैक्सीन पर ही टिकीं है. इस बीच विश्व स्वा’स्थ्य संगठन ने जो बयान जारी किया है, उससे कोरो’ना के खि’लाफ जं’ग में और मुसी’बत ब’ढ़ने वाली है.
WHO ने कहा है कि देशों को कोरो’ना वाय’रस वै’क्सीन का इंत’जार नहीं करना चाहिए. विश्व स्वा’स्थ्य संगठन के वेस्टर्न पैसिफिक रीजनल डायरेक्टर ताकेशी कसई ने कहा कि वै’क्सीन पर ज्यादा नि’र्भर न रहें क्योंकि शुरुआत में ज्यादा डि’मांड के चलते उसकी पर्या’प्त सप्लाई नहीं हो पाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकारों को महामा’री से नि’पटने के लिए शुरुआती निर्दे’शित प्रति’क्रिया नी’ति अपनाने, स्वा’स्थ्य सेवाओं को सुधा’रने और नयी परस्थि’तियों में सामान्य बन चुकी आ’दतों (मास्क पहनना, हाथ धो’ना) को स्वास्थ्य के लिए प्रोत्सा’हित करने की जरूरत है ताकि संक्र’मण को फै’लने से रोका जा सके. कसाई ने कहा, इस तरह की पहल प्रभा’वी होगी और सामाजिक और आर्थिक स्तर पर असर न्यून’तम होगा.
विश्व स्वा’स्थ्य संगठन (डल्ब्यूएचओ) ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र – विशाल क्षेत्र को लेकर भी चे’तावनी जारी कि है. जिसमें क्षेत्रीय सरकारों से आह्वान किया कि वे समुदायों के स्वा’स्थ्य की र’क्षा के लिए व्यव’हार के स्तर पर एह’तियाती उपा’यों को प्रोत्सा’हित करें. डब्ल्यूएचओ के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ तकेशी कसाई ने कहा, यह वह चरण है जिसमें सरकारों को स्थायी रूप से संक्र’मण के कई गुणा तक ब’ढ़ने की चुनौ’ती का सामना करना होगा.
डब्ल्यूएचओ ने क्षेत्र के देशों – ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन और जापान सहित- को चे’तावनी दी, जहां पर 40 साल से कम उम्र के लोग वाय’रस का शि’कार हो रहे हैं. कसाई ने कहा, बिना या हल्के ल’क्षण वाले कई लोगों को पता ही नहीं है कि वे संक्र’मित हैं. इसका नती’जा होगा कि वे अनजा’ने में ही दूसरों को संक्र’मित करेंगे.
Be First to Comment