Press "Enter" to skip to content

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दशहरा पर जारी किया वीडियो; लालू, तेजस्वी और नीतीश के दिखाए अवतार

पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दशहरा के मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रावण और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राक्षस करार दिया है। सोशल मीडिया पर सम्राट ने एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि बिहार की जनता इस रावण का वध कर रही है।
Bihar Politics: 'लालू-नीतीश के रहते बिहार में कोई दंगा नहीं कर सकता',  इशारों में तेजस्वी का BJP पर निशाना - Tejashwi yadav in kurhni attacked bjp  saying no one can riot in

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दशहरा के मौके पर सोशल मीडिया पर एक एनीमेटेड वीडियो ट्वीट किया है।  इसमें रावण के पुतले पर चारा चोर लिखा गया है। वहीं रावण के पास दो राक्षण खड़े हैं, जिन पर पलटीमार औऱ नौंवी फेल लिखा गया है। इस वीडियो में बिहार की जनता अपने तीर से चारा चोर का वध करती हुई नजर आ रही है। इसके बाद बिहार के लोगों को विजयादशमी की बधाई दी गयी है। 

हालांकि वीडियो में किसी नेता का नाम नहीं लिखा गया है। लेकिन चारा चोर किसे कहा जा रहा है, ये सर्वविदित है। रावण के कई सिर दिखाये गये हैं, जिन्हें खूनी नरसंहार, महिला उत्पीड़न, चारा घोटाला, आईआरसीटीसी घोटाला, गुंडाराज जैसे नाम दिये गये हैं। इसके अलावा सम्राट चौधरी के वीडियो में राक्षसों के नाम पलटीमार और नौंवी फेल रखे गये हैं. इन नामों से किस नेता का टारगेट किया जा रहा है, ये भी सब जान रहे हैं। सम्राट चौधरी के वीडियो पर सियासी विवाद खड़ा होना तय है. वैसे राजद की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *