Press "Enter" to skip to content

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पारथु पैक्स उपचुनाव जारी, महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह

पटना: बिहार के पटना के पुनपुन में पारथु पंचायत में पैक्स उपचुनाव में मतदाता लंबी लाइन लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखते बन रहा है। दरअसल अन्य चुनाव में महिलाओं की संख्या या भागीदारी तो देखने को मिलती ही है, लेकिन पैक्स चुनाव में महिला किसानों की भागीदारी कम देखी जाती है। लेकिन इस बार महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

183070 मतदाता करेंगे पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध समिति सदस्य का चुनाव, जानिए...  पूरी जानकारी - Election of PACS President in Araria 183070 voters to elect  PACS chairman and managing committee ...

पारथु पंचायत उपचुनाव में जो संख्या दिख रही है, वह काफी आश्चर्यजनक है।ऐसे में महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखते बन रहा है. सुबह 7:00 से 4:00 बजे तक यह मतदान होगी पास उपचुनाव को लेकर दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 1255 मतदाता अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं। इस पूरे चुनाव में दो अध्यक्ष पद पर और 22 सहयोग समिति सदस्य के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार अध्यक्ष पद पर आमने-सामने की कांटे की टक्कर है। हर मतदाताओं का सिर्फ यही कहना है कि जो किसानों के हित में काम करेंगे चाहे वह धान खरीद की हो या फिर फसल क्षति मुआवजा दिलाने की बात हो उनको हम वोट कर रहे हैं. पैक्स उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनेनद्र कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. मतदान के समाप्ति के बाद शाम 6:00 बजे से मतगणना प्रखंड कार्यालय परिसर में होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *