मुजफ्फरपुर: डेंगू की रोकथाम के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इससे सभी पीएचसी से रोज जानकारी ली जाएगी। शुक्रवार को डेंगू को लेकर बैठक भी की जाएगी। इसकी जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्तपालों में सुबह और शाम फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है। सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। जिले में अब तक डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। निजी लैब में मरीज के डेंगू पॉजिटिव मिलने पर उसके सैंपल को मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जो एइलाजा मशीन बंद पड़ी है, उसे शुरू कराया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया जा चुका है।
डॉ. कुमार ने बताया कि पीएचसी को तेज बुखार के मरीजों की डेंगू जांच कराने का निर्देश दिया गया। इन लोगों के सैंपल को एलाइजा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। मेडिकल कॉलेज को भी कहा गया है कि डेंगू जांच का कोई भी पॉजिटिव मरीज आने की सूचना तुरंत विभाग को भेज दें। सभी आशा कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया गया है कि वह सर्वे के दौरान डेंगू के लक्षण वाले मरीज को देखें। अगर कोई मरीज मिलता है तो उसे पीएचसी तक लेकर आएं। इसके अलावा आशा डेंगू से बचाव की जानकारी भी अपने पोषक क्षेत्र के घर-घर में जाकर देंगी। उधर, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को 25 बेड का डेंगू वार्ड बनाने का निर्देश है।
Be First to Comment