मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर का पुतला लंगट सिंह महाविद्यालय के गेट पर फूंका गया। शिक्षक नियुक्ति नियमावली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्वक ला’ठीचार्ज के विरोध एवं डोमिसाइल नीति लागू करने के समर्थन में विद्यार्थी परिषद शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में आ गई हैं।
जिला संयोजक दीपंकर गिरी ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर हर दूसरे दिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई न कोई संशोधन कर के बिहार के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। देवेश्वर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि जब घर में अकाल पड़ी हो तो पड़ोस के लोगों को बुलाकर भंडारा करना अच्छी नीति नहीं है। शिक्षक अभ्यर्थियों पर बार-बार बर्बरता राज्य सरकार की मंशा को उजागर करती है। सरकार चाहती ही नहीं है कि निर्बाध रूप से बहाली प्रक्रिया चले। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्त प्रभात मिश्रा, पुष्कर सिंह, रविभूषण शुक्ला, अभिनव राज, श्रीनिवास, रणविजय सिंह, मयंक मिश्रा,सुशील सिंह, विकास, अनुज, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Be First to Comment