Press "Enter" to skip to content

अरवल के बाद जहानाबाद में मूसलाधार बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत; पटना में भी बारिश की संभावना

अरवल के बाद जहानाबाद जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। अब पटना की बारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटे में पटना में भी तेज बारिश होगी। अरवल और जहानाबाद में तेज आंधी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Bihar Weather Update : जहानाबाद में मूसलाधार बारिश, गर्मी से लोगों को मिली  राहत, rain started in jehanabad people got relief from heat wave

पिछले कई दिनों से जहानाबाद में लोग भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान थे। अचानक मौसम के बदले मिजाज और मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। जहानाबाद का तापमान 44  डिग्री तक पहुंच चुका था। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था इसे लेकर मौसम विभाग और जिला प्रशासन भी लोगों को लगातार सतर्क कर रहा था।

लेकिन जहानाबाद में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। तेज आंधी तूफान के बाद बारिश से मौसम का मिजाज बदला है। ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी की वजह से नुकसान की भी खबरें आ रही है। जहानाबाद जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-83 और एनएच 110 पर भी आवागमन बाधित हो गयी है। कई गांव में छप्पर असवेस्टर भी तेज हवा के कारण उड़ गए हैं। मूसलाधार बारिश के साथ ठनका भी गिरा है। जिससे लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है।

मौसम को देखते हुए फर्स्ट बिहार लोगों से यह अपील करता है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए और मौसम सामान्य होने का इंतजार करे। मौसम विभाग ने अरवल, गया, भोजपुर, नवादा, पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास जिले में तीन घंटे के भीतर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना जतायी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *