अरवल के बाद जहानाबाद जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। अब पटना की बारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटे में पटना में भी तेज बारिश होगी। अरवल और जहानाबाद में तेज आंधी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है।
पिछले कई दिनों से जहानाबाद में लोग भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान थे। अचानक मौसम के बदले मिजाज और मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। जहानाबाद का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका था। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था इसे लेकर मौसम विभाग और जिला प्रशासन भी लोगों को लगातार सतर्क कर रहा था।
लेकिन जहानाबाद में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। तेज आंधी तूफान के बाद बारिश से मौसम का मिजाज बदला है। ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी की वजह से नुकसान की भी खबरें आ रही है। जहानाबाद जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-83 और एनएच 110 पर भी आवागमन बाधित हो गयी है। कई गांव में छप्पर असवेस्टर भी तेज हवा के कारण उड़ गए हैं। मूसलाधार बारिश के साथ ठनका भी गिरा है। जिससे लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम को देखते हुए फर्स्ट बिहार लोगों से यह अपील करता है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए और मौसम सामान्य होने का इंतजार करे। मौसम विभाग ने अरवल, गया, भोजपुर, नवादा, पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास जिले में तीन घंटे के भीतर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना जतायी है।
Be First to Comment