Press "Enter" to skip to content

धीरेन्द्र शास्त्री के बाद अब जया किशोरी आएगी पटना, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

पटना: बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र के बिहार आगमन के बाद अब कथावाचक जया किशोरी आ रही है। जया किशोरी के अगले महीने पटना आ रही है। इनके आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है। जया किशोरी 16 जुलाई को पटना आ रही है। उनके पूरे शेड्यूल को लेकर बताया जा रहा है कि, फिलहाल उनका कार्यक्रम 1 दिन का ही है। लेकिन यह बढ़ भी सकता है।

Photos: जानिए जया किशोरी के बारें में... क्या होने वाली थी बागेश्वर धाम  पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण से शादी! | know about jaya kishori who was trolled  for marriage with bageshwar ...

दरअसल, जया किशोरी का कथा गांधी मैदान के बापू सभागार में होगा। जहां कथा के साथ साथ उनके द्वारा संगीत, प्रवचन का भी आयोजन होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लगभग शाम 7 बजे तक होगा। इनके कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। समय आने पर सारी चीजें विस्तार से बताया जाएगी। वहीं, अगर जया किशोरी के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के टिकट के दाम की बात करें तो इन टिकट के दाम 600 से शुरू होकर 10000 रुपए तक जा रहा है।

वहीं, जया किशोरी एक  कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो आज पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। आज उनके भजन और कथाएं हर कोई सुनता है। उनके वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं। वहीं, अब उनकी तरह ही एक और लड़की उनके पदचिन्हों पर चलने लगी है। उनके नाम की चर्चा आजकल सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

आपको बताते चलें कि, जया  किशोरी कक्षा 12वीं में पढ़ती हैं और उन्होंने बिना किसी भागवत की पढ़ाई के कथावाचन शुरू किया है। देखते ही देखते अब उनकी कथाएं और भजन सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।यह मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली हैं, जिनका नाम पलक किशोरी है. ये केवल 17 साल की हैं, जो बहुत ही कम उम्र में एक कथावाचक बन गई हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *