मुजफ्फरपुर: एक प्रयास मंच के द्वारा बोचहा भुसाई चौक माँझी टोला मे मस्तिक ज्वर चमकी बुखार पर आधारित जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि हर साल अप्रैल माह से शुरू उच्च तापमान और उमस भरी गर्मी के बीच यह बीमारी भयावह रूप ले लेती है और फिर बच्चों की जान भी चली जाती है जो कि बहुत दुखद है।
चमकी बुखार रोकथाम पर आधारित लोकगीत “देख शुरू भईल बा गर्मी ,देख बीमारी आइल बा चमकी ” के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही चमकी को तीन धमकी से हराने की बात बताई गई।
पहला रात में बच्चो को भरपेट भोजन खिलाकर सुलाना, दूसरा बच्चों को सुबह जगाना और तीसरा चमकी बुखार का लक्षण दिखे तो तुरंत अस्पताल ले जाए।.ये तीन धमकी से चमकी बुखार को खत्म कर सकते है। कार्यक्रम में मोलु माँझी, सुजीत माँझी, रघु माँझी, जैलेश देवी, संगीता देवी,संजय रजक उपस्थित रहे।
Be First to Comment