पटना: खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की घ’टना की अब जांच होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर आयोजित समारोह में पुल टूटने को लेकर बयान दिया है। इस दौरान सीएम ने एक्शन लेने तक की बात कह डाली है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि – पुल टूटने से मुझे काफी दुख हुआ है। एक दुखद घट’ना है। इससे जुड़े हर एक मामले में जांच करवाई जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर एक्शन लिया जाएगा।मैंने कल ही इसको लेकर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली है। विस्तृत जांच करने के बाद दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ी तो निर्माण एजेंसी को भी बदला जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि – भागलपुर में जो हुआ है, कुछ समय पहले भी हुआ था। उसी समय हमने कहा कि ऐसा क्यों हुआ। जबकि इसको बनाने के लिए हमने बहुत पहले तय किया था। हमने 2012 में ही बोला था 2014 से काम शुरू हुआ। जिस भी एजेंसी को यह काम दिया गया है इतना देर क्यों हो रहा है। इससे पहले जब गिर गया था तो उस समय भी मैंने कहा था। अब यह वापस फिर से गिरा है कल ही हमको पता चला है। तो तुरंत हमने विभाग के सभी अधिकारियों से कहा कि जाकर देख लीजिए और तुरंत एक्शन लीजिए। यह कोई तरीका नहीं है अब तक तो हो जाना चाहिए था पुल का निर्माण। बहुत-बहुत वक्त हो गया है देर हो गया है अगर समय पर हो गया रहता तो काहे के लिए ऐसा कोई खबर आता। हमको बहुत बड़ा तकलीफ हुआ है।
सीएम ने कहा कि – पुल ठीक से नहीं बना रहा है तभी ना गिर जा रहा है भाई अगर ठीक से बनाया होता तो कैसे गिर जाता। इसको तो और मजबूती से बनना चाहिए था जब पहली बार गिर गया था तो और अब तक पूरा हो जाना चाहिए था। अगर समय पर तैयार हो जाता तो लोगों को कितनी खुशी होती है। हम कितना पहले जाकर एक एक चीज को देखकर करवाए हुए हैं लेकिन अब तक नहीं हुआ तुमको कितना तकलीफ हुआ। अब विभाग इसको देख लेगा हमारे मुख्यमंत्री को भी इस बात की जानकारी है। इसके बाद सीएम से सवाल किया गया कि कार्रवाई होगा क्या तो उन्होंने कहा कि – बिल्कुल, बिल्कुल कल ही तो हम बोल दिए हैं कि एक्शन होगा। इसलिए इसको लेकर चिंता मत कीजिए।
Be First to Comment