Press "Enter" to skip to content

धीरेंद्र शास्त्री फिर आएंगे बिहार, गया के अलावा इस शहर में भी बागेश्वर बाबा का दरबार सजेगा!

पटना: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना प्रवास के दौरान उनका जादू बिहारवासियों के सिर चढ़कर बोला। पटना के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उन्हें बिहार के लोग भा गए हैं और जल्द ही वे वापस इस धरती पर आएंगे। सितंबर में पितृ पक्ष के दौरान गया में बागेश्वर बाबा की कथा होगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम कराने की तैयारी चल रही है। बीते दिनों पटना में हुई हनुमंत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।

Samajwadi Party Support JDU And RJD Against Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra  Shastri In UP | Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सियासी तूफान,  RJD को सपा का समर्थन! कहा- 'बाबा के

सितंबर महीने में बागेश्वर बाबा का धर्म नगरी गया में दरबार सजेगा। इसका कार्यक्रम फाइनल हो गया है। 27 सितंबर से गया में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन तय माना जा रहा है। इस दौरान दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसमें बागेश्वर बाबा भक्तों की भीड़ में से किसी को भी उठाकर उसके नाम का पर्चा पढ़ेंगे।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी बागेश्वर बाबा की कथा कराने की प्लानिंग चल रही है। हाल ही में पटना प्रवास के दौरान उनकी टीम ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया था। टीम ने दो दिन पहले पताही एयरपोर्ट और दरभंगा रोड पर जगह का निरीक्षण किया था। जगह फाइनल होने के बाद बागेश्वर बाबा के आयोजन की तारीख भी तय कर ली जाएगी।

दरअसल, बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटती है। ऐसे में आयोजकों को पंडाल, पार्किंग, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करनी पड़ती है। हाल ही में पटना में हुई हनुमंत कथा के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर बाबा के दरबार में पहुंचे थे। पहले यह कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में रखा गया था, लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से इसे तरेत पाली मठ में शिफ्ट किया गया।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *