Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय: भाभी के इश्क में पागल युवक ने बड़े भाई को लगाया ठि’काने, पुलिस ने किया खुलासा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में 30 अप्रैल की रात हुए ह’त्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ये ह’त्या बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव के गैस पाइप लाइन के पास हुई थी। पुलिस ने इस ह’त्याकांड में मृ’तक के छोटे भाई को ही दो’षी ठहराया है. बताया जा रहा है कि आरो’पी का चक्कर अपनी भाभी से चल रहा था. वो भाभी से शादी करना चाहता था लेकिन बड़े भाई के रहते हुए ये संभव नहीं था, इसलिए उसने अपने सगे बड़े भाई की ह’त्या की स्क्रिप्ट लिखी. मृ’तक की पत्नी यानी आ’रोपी शुभम की भाभी चांदनी को भी इस बात की पूरी जानकारी थी।

Devar bhabhi love story elder brother murder in begusarai police arrested |  Bihar Crime: भाभी के इश्क में पागल युवक ने बड़े भाई को लगाया ठिकाने, दोस्त  से मरवाई गोली | Hindi

पुलिस ने इस मामले में मृ’तक शिवम कुमार के छोटे भाई शुभम कुमार, मृ’तक की पत्नी चांदनी कुमारी और शुभम के दोस्त राज किशोर को गि’रफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने इस घ’टना का खुलासा करते हुए बताया कि शुभम कुमार का अपनी भाभी चांदनी कुमारी के साथ अफेयर चल रहा था. उसने सोचा था कि अगर बड़ा भाई रास्ते से हट जाएगा तो उसके घर वाले उसकी शादी भाभी चांदनी से करवा देंगे. लिहाजा उसने अपने सगे भाई के मर्ड’र की कहानी लिख दी।

आरो’पी 30 अप्रैल को मेला दिखाने के बहाने अपने भाई को घर से बाहर ले गया. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद गांव के गैस पाइप लाइन के पास उसका दोस्त राजकिशोर पहले से खड़ा था. यहां पहुंचते ही राजकिशोर ने शिवम को गो’ली मा’र दी. किसी को शक ना हो इसके लिए आरो’पी शुभम ने अपनी बाइक राजकिशोर को दे दी. वा’रदात के बाद उसने घर में फोनकर जानकारी दी. उसने परिजनों को बताया कि लूटे’रों ने भाई को गो’ली मा’र दी और पल्सर बाइक भी छीन कर ले गए. अपना जुर्म छुपाने के लिए फूट-फूटकर रो रहा था।

मृ’तक की पत्नी को भी सारी जानकारी पहले से थी लेकिन वो आंसू बहाने का ड्रामा करती रही. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. डीएसपी रविंद्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मृ’तक के परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया. इस दौरान पुलिस को कई चौंका देने वाली बातें पता चलीं. देवर-भाभी के बीच घंटों बातचीत होने पर पुलिस को शक हुआ. शुभम से सख्ती से पूछताछ हुई तो वो टूट गया और पूरी सच्चाई उगल दी. जिसके बाद पुलिस ने आ’रोपी और उसकी भाभी सहित दोस्त को भी गिर’फ्तार कर लिया है.

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *