Press "Enter" to skip to content

बीजेपी की सरकार बनी तो मस्जिद से उतरेंगे लाउडस्पीकर, बोले गिरिराज सिंह … इनके सीएम बनते ही सड़क किनारे से हटेगा कब्रिस्तान

बेगूसराय: बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा है कि, बिहार में योगी जैसा सीएम होना चाहिए। इसके लिए बिहार में सम्राट चौधरी का चेहरा सबसे काबिल है।  जो आएंगे तो बिहार का विकास होगा और जरूरत पड़ी तो लाउडस्पीकर बिहार से भी उतार दिया जाएगा। इतना ही नहीं बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी मंदिर को तोड़ कर मस्जिद नहीं बना पाएगा।

जब गिरिराज सिंह ने लगवाया 'बिहार का मुख्‍यमंत्री' नारा...तो गूंज उठा सम्राट  चौधरी का नाम - Begusarai When Giriraj Singh raised slogan Chief Minister of  Bihar then name of Samrat ...

दरअसल, बेगूसराय में भाजपा के तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद गिरिराज सिंह अपने चिरपरचित अंदाज में नजर आए। गिरिराज सिंह ने कहा कि – अगर बिहार में लाउडस्पीकर मंदिर से हटवाया जाता है तो मस्जिद से भी हटाना होगा। आज सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है उस समय बेगूसराय में एक डीएम ने सौदा किया। इस दौरान सिमरिया से लेकर खगड़िया तक हजारों मंदिरों को हटा दिया गया। क्या वे मंदिर के किनारे से कब्रिस्तान भी हटना चाहिए या नहीं। यह न्याय तभी मिलेगा जब बिहार में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री आएगा और इसके लिए सम्राट चौधरी ही चेहरा हैं।

वहीं, इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प ले लिया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है और 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से हटाकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।  सम्राट चौधरी ने अपनी पगड़ी को लेकर भी कहा कि उन्होंने संकल्प लेकर पगड़ी बांधी थी कि जब तक 2025 में नीतीश कुमार को गद्दी से उतार नहीं फेंकेंगे तब तक यह पगड़ी सिर से नहीं उतारेंगे। आज बिहार में अपरा’धियों को अ’रेस्ट करने के बदले उनको छोड़ा जा रहा है । उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपरा’धियों को बख्शा नहीं जाएगा।  आपको बताते चलें कि, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अभिनंदन समारोह के मौके पर गिरिराज सिंह के तरफ से पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ किया। गिरिराज सिंह ने कहा ,  पीएम की कुर्सी पर सुपर इंसान बैठा है जिनका नाम नरेंद्र मोदी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। उसी दिन से लोग नारा लगा रहे हैं कि बिहार का अगला सीएम सम्राट चौधरी हो। मंच से नारे लगवाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो। वहां बैठे लोग भी एक सुर में यही बात कहने लगे। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री की जरूरत है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *