Press "Enter" to skip to content

दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा शानदार; टर्मिनल प्लान बनकर हुआ तैयार, 43 लाख यात्रियों की होगी क्षमता

पटना: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के स्थायी टर्मिनल को लेकर लेआउट तैयार हो गया है. इस एयरपोर्ट के विकास के लिए उड़ान योजना के तहत लगातार दूसरे साल नबंर वन पर बने रहने के बाद राज्य सरकार ने जमीन दी है. अब इस जमीन पर सुविधाओं का विकास केंद्र सरकार करने जा रही है।

Darbhanga Airport - THE BEGUSARAI

आपको बता दे दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के समय बने इस एयरपोर्ट पर 1950 से 1963 तक आम लोगों के लिए विमान सेवा उपलब्ध थी. जिसके बाद  उड़ान योजना के तहत 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट को फिर से आम लोगों के लिए खोला. वही इसके बाद से इस एयरपोर्ट की क्षमता और सुविधा के विस्तार की मांग होती रही है।

अब दरभंगा एयरपोर्ट के लेआउट प्लान के तैयार हो गया है जिसके अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट का स्थायी सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा. जो एयरपोर्ट के दक्षिण होगा और नार्थ-ईस्ट कोरिडोर से जुड़ेगा. बता दे राज्य सरकार की ओर से दी गयी 24 एकड़ अतिरिक्त जमीन पर रनवे का विस्तार और रात में टेकआफ और लैंड करने की सुविधा के लिए आइएलएस सिस्टम लगाया जायेगा।

66 हजार वर्ग मीटर में बननेवाले इस नये टर्मिनल भवन की ब्लू प्रिंट के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट का मुख्य टर्मिनल दो फेज में बनेगा. टर्मिनल की पूरी क्षमता सालाना 42.5 लाख यात्रियों की होगी. व्यस्ततम अवधि में यहां से एक साथ 2000-500 यात्रियों की आवाजाही हो सकती है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *