पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पटना में 13 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन-पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी रहेंगी।
हालांकि इस इफ्तार पार्टी राजद सुप्रीमो लालू यादव की गैर मौजूदगी में होगी। इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के विधि मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी दावते इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है।
मालूम हो कि साल 2022 में राबड़ी आवास पर हुई इफ्तार पार्टी के बाद बिहार का सियासी बिहार का सियासी समीकरण बदल गया था। जहां 5 साल बाद सीएम नीतीश राबड़ी आवास पर पार्टी में पहुंचे थे, और इसी के बाद ही भी उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
Be First to Comment