Press "Enter" to skip to content

एक प्रेमिका-तीन प्रेमी, दो ने मिलकर तीसरे को ग’ड़ासा से का’ट मा’र डाला; प्रेमिका भी थी सा’जिश में शामिल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में प्रेमी युवक प्रेम करने की कीमत जान देकर चुकाना पड़ा। ह’त्यारों की गि’रफ्तारी के बाद ह’त्या की गुत्थी सुलझी। जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव के सामने 31 मार्च की रात्रि में रेलवे ट्रैक के किनारे पोल संख्या 282/7 के सामने 20 वर्षीय युवक की गला रे’तकर ह’त्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की ह’त्या की गई थी। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्ता’र किया है।

Bareilly News: अजब प्रेम की गजब कहानी, एक ही युवती से दो भाइयों को प्‍यार, तीनों हुए फरार - Two brothers fell in love with a girl in Bareilly all three ran

घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव के सामने 31 मार्च की रात्रि में रेलवे ट्रैक के किनारे श’व को फेंका हुआ ब’रामद हुआ था। श’व की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के लक्ष्मण मंडल के पुत्र सनोज कुमार मंडल के रूप में हुई थी। 1 मार्च को घोघा थाना में अज्ञात के खिलाफ ह’त्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस इस रहस्यमय ह’त्याकांड की छानबीन में जुटी थी।  एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि घट’ना में संलिप्त अभियुक्तों का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम ने तकनीकी अनुसंधान हेतु तकनीकी दल की मदद लेते हुए कांड का उद्भेदन किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान में वा’रदात में संलिप्त अभियुक्तों का पता लगाया गया। जांच में पता चला कि प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। ईंट भट्टे पर कार्यरत एक महिला के साथ मृ’तक और अभियुक्तों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला मृत’क सनोज मंडल के सा दो अन्य युवकों से साथ संबंध में थी।

इस कांड में ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जागांव की संजू देवी (30 वर्ष) को गिर’फ्तार किया गया है। इसके अलावे कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया रानीचक गांव के फकीर यादव के पुत्र श्रवण कुमार (19 वर्ष) और सबौर थाना क्षेत्र के सिमरो गांव के राम मंडल के पुत्र श्रवण कुमार मंडल (33 वर्ष) को गिर’फ्तार किया गया। इन तीनों ने प्लानिंग बनाकर सनोज की ह’त्या की थी।  गिर’फ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार  पर ह’त्या में उपयोग किया गया गड़ासा भी बरामद कर लिया गया है। आरो’पियों ने इसे रेल पुल के नीचे  छिपाकर रखा था। डीएसपी ने बताया कि अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है।

 

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *