रोहतास: बिहार में एक दारोगा जी को अपने थाने की महिला सिपाही से प्रेम करना महंगा पड़ा। दूसरों को जेल भेजने वाले दारोगी जी खुद हवालात में चले गए। सिपाही की शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बंसी थाना क्षेत्र के अनुवा गांव निवासी पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरनाथ मिस्त्री को जेल भेज दिया गया । बताते चलें कि महिला थाना अध्यक्ष पूनम चौधरी बंसी पुलिस के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर अनुवा गांव में आ’रोपी दरोगा के घर गई थी। कुर्की जब्ती के भय से दरोगा अमरनाथ मिस्त्री ने दूरभाष पर सूचना दी तथा आत्मसमर्पण कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर रोहतास जिला में तैनात थे। नवादा जिला बल की महिला सिपाही का पदस्थापन कुर्था थाना में कोरोना काल में 2021 में हुआ था। इसी बीच रोहतास जिला बल में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरनाथ मिस्त्री की भी तैनाती कुर्था थाना में हो गई । एक साथ रहते हुए दोनों के बीच प्यार हो गया। इसी बीच कोरोना काल की समाप्ति के बाद दोनों अपने अपने स्थान पर लौट गए। महिला सिपाही के परिवार वाले जब शादी का दबाव बनाना शुरू किए तो दरोगा जी पलट गए और शादी से इनकार करने लगे।
महिला सिपाही का आरो’प है कि उक्त सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ मंदिर में शादी की और पत्नी का दर्जा दिया। बाद में उन्होंने इनकार कर दिया। इसको लेकर महिला सिपाही ने अरवल महिला थाना में मामले को दर्ज करवा दिया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दरोगा जी नेअपनी पहुंच एवं पैरवी के बल पर बचने का भरपूर प्रयास किया। काफी दिनों तक वह कानून को चकमा देते रहे। लेकिन अंततः महिला सिपाही न्याय के लिए न्यायालय में गुहार लगाई और इनके खिलाफ वा’रंट के बाद कुर्की जब्ती निकल गया।
कुर्की जब्ती का तमिला करने के लिए महिला थाना अध्यक्ष पूनम चौधरी बंसी पुलिस के साथ अनुवा गांव पहुंची। इस पर दरोगा ने भयभीत होकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने इस घट’ना की पुष्टि की उन्होंने बताया कि अमरनाथ मिस्त्री के द्वारा आत्मसमर्पण कर दिया गया। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Be First to Comment