Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी से मिलीं वैशाली की सांसद वीणा देवी, फिर उठाई मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे की मांग

वैशाली: बिहार की वैशाली लोकसभा सीट से सांसद वीणा देवी ने प्रधानमंत्री आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डे की मांग को एक बार फिर उठाया है। पीएम मोदी के नाम लिखे अपने पत्र में वैशाली सांसद ने याद दिलाया है कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी हवाई अड्डे के मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डा शुरू करने का आश्वासन अपने भाषण में दिया था।

पीएम मोदी से मिलीं वैशाली की सांसद वीणा देवी, फिर उठाई मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे की मांग, जानिए मुलाकात के मायने?

क्या हैं मुलाकात के मायने?        

आपको बता दें कि वीणा देवी बीजेपी से लोजपा में गई थी। गठबंधन के तहत वैशाली की सीट लोजपा के खाते में गई थी। अंतिम समय में वीणा देवी को भाजपा से त्यागपत्र और लोजपा में ज्वाइन कराया गया था। फिलहाल वीणा देवी लोक जनशक्ति पार्टी पशुपति पारस में हैं। प्रदेश भाजपा की आंतरिक तैयारी है कि वैशाली के सीट पर भाजपा अपने सिंबल से चुनाव लड़े, इसलिए इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

परिवार संग पीएम मोदी से मुलाकात

वीणा देवी ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ उनके पति जदयू एमएलसी दिनेश सिंह भी मौजूद थे। साथ में बेटी कोमल सिंह और बेटा शुभम सिंह भी मौजूद थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में कोमल सिंह लोजपा के टिकट पर गायघाट विधानसभा सीट से अपना भाग्य आजमा चुकी हैं। हालांकि सांसद मां और एमएलसी पिता की बेटी कोमल सिंह को आरजेडी के कैंडिडेट निरंजन राय ने हरा दिया था।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *