Press "Enter" to skip to content

बिहार: मैट्रिक परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं की सड़क हा’दसे में द’र्दनाक मौ’त

बिहार में मैट्रिक परीक्षा 2023 का आज तीसरा दिन है। आज गुरुवार को अलग अलग हाद’सों में दो छात्राओं की द’र्दनाक मौ’त हो गई। बांका में ट्रक ने परीक्षा केंद्र जा रही छात्रा को कु’चल दिया तो दरभंगा में स्कॉर्पियो की ठो’कर से घा’यल छात्रा ने द’म तो’ड़ दिया। दोनों के परिवारों में मा’तम छाया हुआ है।

Matric Exam: परीक्षा देने जा रही दो छात्रा को बांका में ट्रक ने कुचला, दरभंगा में स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर; दोनों की मौत

बांका जिले के बाराहाट के समीप गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हा’दसा हुआ। जिसमें मैट्रिक की एक छात्रा की मौ’त मौके पर ही हो गई। मृ’तक छात्रा अमरपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी उमेश ठाकुर की पुत्री सरस्वती कुमारी(16) बताई जा रही है । घट’ना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक से सरस्वती कुमारी को लेकर उसका एक रिश्तेदार बौसी स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलाने जा रहा था। बाराहाट के लीलावरण के समीप एक ट्रक की चपेट में बाइक आ गया। जिससे अनियंत्रित होकर सरस्वती कुमारी सड़क पर गिर गई तथा ट्रक से कु’चलकर उसकी मौ’त हो गई। घट’ना के बाद चालक वाहन लेकर फ’रार हो गया। घट’ना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृ’तक छात्रा के श’व को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया। इधर छात्रा की मौ’त से परिजनों में कोहराम मच गया है।

उधर, दरभंगा में बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के मकसूदन राम की 18 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी की मौ’त इलाज के क्रम में डीएमसीएच में हो गयी। बुधवार की दोपहर को वह अपने चचेरे भाई महेश राम व उसकी बहन सोनी कुमारी के साथ एक ही बाइक पर बैठकर दरभंगा के एक परीक्षा केंद्र से मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने गांव लौट रही थी। इसी बीच लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ पर पघारी गांव के सिरुआ मोड़ के पास तेज र’फ्तार से आ रही स्कॉर्पियो पीछे से ठोकर मा’रते हुए बहेड़ी की ओर भाग निकली। इससे दोनों चचेरी बहनें गंभीर रूप से घा’यल हो गयी। अंजली के सिर में ज्यादा चोटें आई थी।

घा’यल सोनी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। उसकी स्थिति भी काफी नाजुक बताई जा रही है। घा’यल के भाई और बाइक के ड्राइवर को हल्की चोट आयी और वह ठीक हैं। घट’ना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में दोनों को डीएमसीएच भेजा गया था। वहां बुधवार की देर रात को अंजली की मौ’त हो गयी। इसके बाद एंबुलेंस से ला’श को गांव लाया गया। गुरुवार की सुबह बहेड़ी थाने की पुलिस ने मृ’तका के घर पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ला’श को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

इस घट’ना के बाद मृ’तका की मां सुलेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी। पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि घट’ना की रिपोर्ट डीटीओ कार्यालय को भेजी जाएगी। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृ’तका के नजदीकी परिजन को मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपये देने का प्रावधान है।

 

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *