Press "Enter" to skip to content

बिहार में मेडल लाओ, सरकारी नौकरी पाओ, सीएम नीतीश की बड़ी घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधी नौकरी दी जाएगी। आनेवाले दिनों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष में सीधे नौकरी देंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18 वीं राष्ट्रीय अंतरजिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा। खिलाड़ियों को उन्होंने कहा कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ।

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी: बिहार में मेडल लाओ, सरकारी नौकरी पाओ, सीएम नीतीश की बड़ी घोषणा

बिहार में खिलाड़ियों की आएगी बहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि बिहार में पहली बार राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी स्तर पर प्रतिभा खोज अभियान है। भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने का यह जरिया है। अब राज्य सरकार की तरफ से ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी।

देश के विभिन्न राज्यों से 6000 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं, जिसमें बिहार के भी 600 खिलाड़ी हैं। बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। हमलोग चाहते हैं कि स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलें भी। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। बिहार में वर्ष 2012 से लेकर अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। अभी ग्रेड-3 में नौकरी दी जा रही है।

सभी प्रखंडों में जल्द तैयार होगा स्टेडियम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। 221 स्टेडियम बनकर तैयार हो गये हैं, बाकी पर काम जारी है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में जल्द-से-जल्द स्टेडियम का निर्माण करा दें। राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भी भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए विदेशों से भी प्रशिक्षकों को बुलाया जा रहा है।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। अब-तक 226 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने एवं अन्य सारी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था रखें। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रखें। खिलाड़ियों को बिहार म्यूजियम के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण भवनों एवं जगहों का भी भ्रमण करायें, ताकि बिहार के बारे में वे और बेहतर ढंग से जान सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स एकेडमी, क्रिकेट स्टेडियम एवं खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसपर 740 करोड़ रुपये खर्च होगा। मुख्यमंत्री ने खेल प्राधिकरण के रिपोर्ट कार्ड, 2022 का विमोचन किया।

रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की शुरुआत की
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2002 में हम जब श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री थे तो हमने खिलाड़ियों के लिए रेलवे में नौकरी देने का निर्णय लिया था। देश में पहली बार खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने की शुरुआत हमलोगों ने करायी थी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि आज जिनका नेतृत्व है,  उससे कोई लेना-देना नहीं है।

पटना में जल्द होगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच : तेजस्वी 
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर-से-बेहतर सुविधा दे रही है, जिसे आगे के दिनों में और बढ़ाया जाएगा। हमलोगों की कोशिश है कि यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सविधाएं खिलाड़ियों को मिले। उन्होंने यह भी कहा कि पटना के मोईनुलहक स्टेडियम को विकसित किया जा रहा है। जल्द ही इसका निर्माण पूरा कराया जायेगा और इसके बाद यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच होगा। कई वर्षों से पटना में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं भी खिलाड़ी रह चुका हूं। खिलाड़ियों को कौन-कौन सी सुविधा चाहिए, इसे समझता हूं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और हमलोग एक ही बैच के हैं।

कार्यक्रम में बड़े खिलाड़ी रहे मौजूद
कार्यक्रम को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बन्दना प्रेयसी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अदिल्ले सुमारीवाला ने भी संबोधित किया। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस मौके पर अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री बहादुर सिंह, पद्म अंजू बॉबी जार्ज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार राज, वरिष्ठ खेल सलाहकार एसएस रनिल, अध्यक्ष बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन सलीम परवेज, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from SPORTSMore posts in SPORTS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *