बिहार के औरंगाबाद में माओ’वादियों ने पोस्टर जारी कर जनप्रतिनिधियों को धम’की दी है। जिले के गोह प्रखंड के कई थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित न’क्सली संगठन भाकपा माओ ने हस्तलिखित पोस्टर चिपकाकर औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह एवं गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को धम’की दी है। पोस्टर में दोनों प्रतिनिधियों को क्षेत्र में नहीं घूमने देने की बात कही गई है। अगर प्रतिबंध का उल्लंघन करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सूचना मिलने पर बंदेया थाना पुलिस ने जैतिया गांव एवं गोह थाना पुलिस ने डिहूरी और पेमा गांव पहुंच कर जानकारी ली। गोह थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में जांच की गई है पर पोस्टर नहीं मिल सका। बन्देया के प्रभारी थांनाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के पहले ही पोस्टर को नष्ट कर दिया गया था। गोह प्रखंड में काफी लंबे अरसे के बाद नक्स’लियों द्वारा पोस्टर चिपकाने की घ’टना घटी है। पोस्टर चिपकाने की घट’ना के बाद पूरे क्षेत्र में दह’शत का माहौल बन गया है। नक्स’लियों ने 5 फरवरी की तिथि में पोस्टर जारी किया है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
नक्स’लियों ने दी धम’की, वि’स्फोट से उड़ा देंगे
नक्स’लियों के द्वारा जो पोस्टर चिपकाया गया है, उसमें धम’की दी गई है। सांसद सुशील कुमार सिंह के बारे में कहा गया है कि जब तक वह अपने क्षेत्र में नहर नहीं लाएंगे, तब तक क्षेत्र में घूमने पर एमसीसी के द्वारा प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यदि वह आदेश को नहीं मानेंगे तो माओ’वादियों का विरो’ध झेलना होगा। पूर्व विधायक रणविजय सिंह को चेतावनी दी गई है कि उनका भी वही हाल किया जाएगा जो पिसाय के सुशील पांडेय का हुआ था। सुशील पांडेय को आईईडी विस्फो’ट कर उड़ा दिया गया था जिसमें सात लोगों की मौ’त हो गई थी। पोस्टर में कहा गया है कि रणविजय सिंह गोह चौक पर अपनी सामंतवादी सोच और रं’गदारी पूर्वक बैठते हैं। उन्हें उसी कार्यालय में उड़ा दिया जाएगा। कई अन्य ध’मकी भरी बातें लिखी गई हैं।
सेवा हमारा संकल्पः सांसद
इस संबंध में औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि जन सेवा ही उनका संकल्प है। यदि जनसेवा करते हुए जान भी चली जाए तो कोई बात नहीं है। वह जनता की सेवा में हमेशा लगे रहते हैं। जो पोस्टर चिपकाया गया है, उसमें कहा गया है कि नहर में पानी नहीं आने के कारण उन पर नक्स’लियों के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहती हैं एसपी
इस मामले में औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा है कि बंदेया थाना क्षेत्र में पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिली है। पुलिस ने दो पोस्टरों को जब्त किया है। फिलहाल जनप्रतिनिधि के स्तर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा संबंधित थाना को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Be First to Comment