Press "Enter" to skip to content

इंटर परीक्षा के दौरान छात्रा को हुई प्रस’व पी’ड़ा, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

बेगूसराय: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का आज दूसरा दिन था। परीक्षा देने आई एक छात्रा को लेबर-पेन हुआ। जिसके बाद उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। मामला बेगूसराय के जीडीआर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया का है। जुड़वां बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है।

बिहार: इंटर की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को सेंटर पर हुआ दर्द, बन गई जुड़वां  बच्चों की मां - During inter exam in Begusarai student became a mother gave  birth to a

बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान क्लास रूम में ही छात्रा निशा कुमारी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। पीड़ा को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक-सह-केन्द्राधीक्षक ने आनन-फानन में बलिया पीएचसी से एम्बुलेंस मंगवाया और परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम के साथ उसे बलिया पीएचसी भेजा गया। जहां परीक्षार्थी ने कुछ देर बाद ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है, जिसमें एक लड़का व एक लड़की है।

केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम पाली के भौतिक विषय की परीक्षा समाप्त होने वाली ही थी। परीक्षा समाप्ति होने को लेकर वार्निंग भी दिया जा चुका था। इसी बीच संबंधित परीक्षार्थी साहेबपुर कमाल प्रखंड के हीराटोल निवासी रोशन यादव की पत्नी एसएएस उच्च विद्यालय बलिया की छात्रा निशा कुमारी को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी, प्रसव पीड़ा से कराह रही छात्रा को एंबुलेंस बुलाकर बलिया पीएचसी भेजा गया। जहां उसने एक पुत्र एवं एक पुत्री को जन्म दी है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी छात्रा का सफल प्रसव करा लिया गया है। नवजात शिशुओं का वजन कम होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है। जबकि प्रसूति परीक्षार्थी का इलाज पीएचसी में ही चल रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *