Press "Enter" to skip to content

सच्चाई देखनी है तो वेश बदल कर जाएं, नीतीश की यात्रा पर जीतनराम मांझी ने उठाया सवाल

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा को लेकर हम सुप्रीमो व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सवाल भी खड़ा कर दिया है। मांझी ने जन समाधान यात्रा को लेकर कहा है कि नीतीश कुमार 45 डिग्री गर्मी में भी यात्रा करते हैं और इस कड़कड़ाती ठंड में भी यात्रा कर रहे हैं, इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

सच्चाई देखनी है तो बताकर नहीं वेश बदल कर जाएं, नीतीश की यात्रा पर जीतनराम मांझी ने उठाया सवाल

लेकिन, नीतीश कुमार को इस यात्रा से हकीकत का  पता नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को हकीकत जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर वेश बदलकर निकलना होगा और जनता से मिलना होगा, तभी हकीकत सामने आएगी।

जीतन राम मांझी ने कहा कि जो अधिकारी इनके साथ जा रहे हैं, वही करप्शन में संलिप्त हैं। इसलिए वह हकीकत को सामने नहीं आने देंगे। कुछ लोगों और अधिकारियों से फीडबैक लेकर यह यात्रा सफल नहीं होगी। जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में विकास के बड़े काम हुए हैं पर उससे ज्यादा इसमें करप्शन हुआ है। इस करप्शन में ये अधिकारी ही शामिल हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समाधान यात्रा को लेकर बेतिया के लिए रवाना हो गए। पटना एयरपोर्ट उनकी यात्रा को लेकर शुभकामना देने के लिए बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे भी लगाए। चार जनवरी से सात फरवरी तक नीतीश कुमार यह यात्रा चलेगी। पश्चिम चंपारण के बेतिया से यात्रा की शुरुआत होगी।

अपने यात्रा के दौरान मुख्य रूप से वह तीन कार्य करेंगे। योजनाओं की धरातल पर क्या स्थिति है, इसको लेकर वह क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। साथ ही वह चिह्नित समूहों के साथ बैठक करेंगे और उनसे वहां की समस्याओं आदि के बारे में जानेंगे।

इसके बाद वह जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री और वहां के निवासी मंत्री तथा मुख्य सचिव, डीजीपी और संबंधित पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य संबंधित मंत्री और पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इन बैठकों में स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *