Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में कुत्तों का आतं’क, खेत में काम कर रही महिला पर हम’ला कर ले ली जा’न

बेगूसराय:  बेगूसराय में कुत्तों का आतं’क थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार फिर कुत्तों के झुंड ने एक 42 वर्षीय महिला पर हम’ला कर गं’भीर रूप से घा’यल कर दिया। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौ’त हो गयी।

Terror of man eating dogs in Bihar so far 6 women have been mauled to death  in Begusarai - बिहार में आदमखोर कुत्तों का आतंक, बेगूसराय में अब तक 6  महिलाओं को

घ’टना भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की बहियार का है। घ’टना के संबंध में बताया जाता है कि महेशपुर गांव निवासी विजय पासवान की 42 वर्षीय पत्नी विमला देवी सोमवार की शाम खेत में काम के लिए गई हुई थी। तभी चार-पांच की संख्या में कुत्तों के झुंड ने उस पर हम’ला कर दिया और उसे नो’च-नो’चकर गं’भीर रूप से घा’यल कर दिया।

कुत्तों के हम’ले की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में खेत में पहुंचे । जिसके बाद गं’भीर रूप से घा’यल महिला को इलाज के लिए सदर स्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौ’त हो गई। पिछले एक साल में बछवारा प्रखंड में अब तक 9 महिलाओं की मौ’त कुत्तों के काटने की वजह से हुई है। जबकि करीब 3 दर्जन लोग कुत्तों के काटने से घा’यल हुए हैं।

अब बछवारा प्रखंड से सटे भगवानपुर प्रखंड में यह पहली घट’ना है जहां कुत्तों के हम’ले से एक महिला की मौ’त हुई है। इस मामले में डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि कुछ पंचायतों में आदमखोर कुत्ते झुंड में रहकर स्थानीय लोगों पर अ’टैक कर रहे हैं। इस सप्ताह में दो लोगों की मौ’त कुत्ते के काटने से हुई है।

छह माह पहले भी इस तरह की घ’टना हुई थी। उस वक्त विभाग की मदद से आ’दमखोर कुत्तों को मा’रा गया था। इस बार भी विभाग की मदद से कार्रवाई की जाएगी। लोगों को इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है कि कही भी आदमखोर कुत्ता दिखे तुरंत इसकी सूचना विभाग को दें।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *