Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में खुला टीवीएस कंपनी का नया शोरूम, ग्राहकों को मिलेगी कई सुविधाएं 

दरभंगा : दरभंगा में दोपहिया वाहन खरीदने वाले  ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है अब सैदनगर एक्मी रोड लहेरियासराय में टीवीएस शोरूम खुल गया है। यहां टीवीएस गाड़ियों के साथ ही उसके पार्ट की बिक्री और मरम्मत के लिए ऑटोमैटिक वर्कशॉप की व्यवस्था की गई है। इस दौरान प्रबंध निदेशक सामंत कुमार, पूर्व कुलपति डॉ समरेन्द्र प्रताप सिंह व नगर विधायक संजय सरावगी ने ढोल-नगाड़ो के साथ धूमधाम से टीवीएस कंपनी के इस नए शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर किया। वहीं अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित भी किया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

शोरूम उद्घाटन के दौरान प्रबंध निदेशक सामंत कुमार ने कहा कि दरभंगा में टीवीएस शोरूम का यह तीसरा प्रतिष्ठान खुला हैं। इससे लोगों में रोजगार की संभावना अधिक होगी। टीवीएस कंपनी हिंदुस्तानी कंपनी हैं। और हमें इसे सफलता की ऊंचाईयों पर ले जाना हैं। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि शहर में जितने अधिक शोरूम खुलेंगे उतनी ही प्रतिस्पर्धा होगी इसका सीधे-सीधे फायदा उपभोक्ताओं को होगा। इसी के साथ डीलरशिप की शुरुआत होने के साथ ही दरभंगा में टीवीएस मोटर कंपनी डीलरशिप की संख्या तीन हो गई है। दरभंगा वासियों के लिए अच्छी गुणवत्ता की दो पहिया वाहन खरीदना आसान हुआ।

इस मौके पर पूर्व महापौर मुन्नी देवी, एसबीआई रीजनल मैनेजर मितेश कुमार झा, एसबीआई चीफ मैनेजर अमिताभ झा, आरएसएमई मोहित आनंद, समाजसेवी सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद रीता सिंह, प्रेफ़ेसर नागेंद्र कुंवर, पूर्व पार्षद पप्पू झा, गणेश मिश्रा, अभ्यानंद झा, प्रवीण सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामशंकर सिंह, पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, प्रोफ़ेसर मृतुंजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश सिंह राठौड़ मौजूद रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *