Press "Enter" to skip to content

पटना: आईपीएस आदित्य कुमार के घर विजिलेंस की रे’ड, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी

पटना: गया के पूर्व  एसएसपी आदित्य कुमार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस की छा’पेमारी चल रही है।

गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की जमानत याचिका खारिज, शराब माफियाओं से  साठगांठ का है आरोप - former gaya ssp aditya kumar bail petition rejected -  Navbharat Times

पटना ,गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर एक साथ रेड जारी है। आईपीएस  आदित्य कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। स्पेशल विजिलंस यूनिट (SVU) ने मामला दर्ज किया है। SVU के ADG नैय्यर हसनैन खान ने मामले की जानकारी दी है।

बता दें, आईपीएस आदित्य कुमार के बिहार और उत्तर प्रदेश के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी की जा रही है। विशेष निगरानी इकाई की टीम पटना के दानापुर स्थित वशी अपार्टमेंट, गाजियाबाद एवं मेरठ में आदित्य के आवास की तलाशी ले रही है। SVU ने आदित्य कुमार के खिलाफ 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।

बता दें,  आईपीएस आदित्य कुमार बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को पटना हाई कोर्ट के जज के नाम पर फ’र्जी कॉल कर पैरवी कराने के मामले में फरार चल रहे हैं। आईपीएस की गिर’फ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने भी शिकंजा कस दिया है।

यूपी पुलिस के तरफ से एसआइटी का गठन किया गया था। वहीं, इसके आलावा आर्थिक अप’राध इकाई ने भी उनकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी शुरू कर दी थी। आज यानी बुधवार को स्पेशल विजिलंस यूनिट ने सुबह-सवेरे उनके कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज कर लिया।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *