छपरा: बिहार में डॉक्टरों की लापर’वाही से मौ’त होना आम बात हो गई है. आए दिन डॉक्टर की लाप’रवाही या फिर गलत इंजेक्शन के चलते लोगों की मौ’त की खबर सामने आते रहती है. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है. जहां मेडिकल हॉल संचालक की गलती से एक मरीज की मौ’त हो गई. घ’टना के बाद आरो’पी मेडिकल संचालक फरार चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरान्द की है. जहां बुधवार की शाम को एक मेडिकल हाल में इलाज कराने गए युवक की गलत इंजेक्शन लगने के कारण मौ’त हो गई.
इस संबंध में मृ’तक के पिता राम किशुन मांझी ने बताया कि उसके पुत्र सत्येंद्र मांझी जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी. बुधवार की सुबह सीने मे दर्द होने पर डोरीगंज स्थित बोलबम मेडिकल गया. जहां मेडिकल के प्रोपराइटर छोटेलाल द्वारा उसका इलाज किया गया. दर्द में राहत के बाद उसे घर भेज दिया गया लेकिन घर जाने के कुछ ही देर बाद पुनः उसके सीने में दर्द होने लगा तो वापस शाम में फिर बोल बम मेडिकल हॉल में ले जाया गया.
मेडिकल स्टोर पर श’व रखकर किया हंगा’मा
जिसके बाद मेडिकल हॉल संचालक ने उसे अपने एडमिट कर लिया. इलाज के लिए उलने इंजेक्शन और मोबिलाइजर लगा दिया. जिससे सत्येंद्र की हालत और बिगड़ने लगी तो मेडिकल हॉल संचालक ने बेहतर इलाज के लिए तुरंत एक टेंपो पर उसे छपरा भेज दिया.
इसी दौरान छपरा जाने के क्रम में रास्ते में ही सत्येंद्र की मौ’त हो गई. जिसके बाद मृ’तक सत्येंद्र के परिजनों ने उसके श’व को बोलबम मेडिकल हॉल ले गए. जहां पहले से ही पुलिस तैनात थी और मेडिकल हॉल संचालक फ’रार था. परिजनों मेडिकल हॉल के सामने श’व रखकर हंगा’मा किया. सभी आरो’पी मेडिकल हॉल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
Be First to Comment