बिहार में मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार जहां शरा’बबंदी को लेकर काफी कड़ा रुख अख्तियार करते रहते हैं तो वहीं शरा’ब कारोबारी भी नए – नए तरकीब निकाल अपने इस गलत धं’धे को अंजाम देते रहते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला निकल कर सामने आया हैं, उसके मुताबिक शरा’ब का अवै’ध धं’धा करने वाले कारोबारी पहले लू’ट की घ’टना को अंजाम देते हैं, उसके बाद शरा’ब का अवै’ध त’स्करी करते हैं।
दरअसल, गोपालगंज पुलिस ने एक ऐसे गिरो’ह का भंडाफोड़ किया है। जिस गिरो’ह के सदस्य पहले हाईवे से लग्जरी गाड़ियों की लू’टपाट करते थे। फिर लू’टी गई इन्हीं गाड़ियों से श’राब की त’स्करी करते थे। गोपालगंज की हथुआ पुलिस ने ऐसे ही लक्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी श’राब जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि, गोपालगंज पुलिस ने लू’ट की गई कार से भारी मात्रा में शरा’ब बरामद किया है। साथ ही एक त’स्कर को गि’रफ्तार किया है। वही गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान इस गिरो’ह के सभी सदस्य फरार हो गए। पुलिस गिर’फ्तार किए अप’राधी के बयान पर फरार अन्य त’स्करों की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार,मीरगंज पुलिस ने शहर के बजरंग बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार से 330 लीटर विदेशी श’राब बरामद किया है। इसके साथ ही एक त’स्कर को गिर’फ्तार भी किया है। गिर’फ्तार त’स्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि मीरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मीरगंज बाजार में लक्जरी कार से भारी मात्रा श’राब की खेप लाई गई है।
इसी सूचना के आधार पर बजरंग बाजार से एक कार से 330 लीटर शरा’ब बरामद किया गया है। पुलिस ने पाया की जिस कार से शरा’ब की त’स्करी की जा रही है। वह लक्जरी कार लू’ट की है। यह कार महादेवा ओपी क्षेत्र से कुछ दिन पहले लू’टी गई थी। इस मामले में एक त’स्कर को गिर’फ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वही अन्य तस्क’रों के गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Be First to Comment