बिहार के भागलपुर में सड़क दुर्घ’टना में एक पुलिस जवान की मौ’त हो गई है। यह पुलिस जवान डायल 112 में ड्राइवर के पोस्ट पर कार्यरत था। इसकी पहचान महदतपुर गांव के निवासी अमित कुमार उर्फ पंकज के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि, अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद यह जवान अपनी बाइक से घर जा रहा था उसी दौरान तेज र’फ़्तार से आ रही अज्ञात वाहन के चपे’ट में आ गया और बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सुचना नवगछिया थाना को दी गई।
वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घ’टना स्थल पर पहुंची, जहां उसने पुलिस जवान अमित कुमार को गं’भीर रूप से घा’यल देखा। जिसके बाद आनन- फानन में उसे नवगछिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इसे मृ’त घोषित कर दिया। यह घट’ना की सूचना मिलते ही मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार पहुंचकर मामले की जानकारी लिए और कहा कि हमलोगों के लिए बहुत दुःखद घटना है।
बताया जा रहा है कि, मृ’तक अमित कुमार उर्फ पंकज एक वर्ष पहले आर्मी से रिटायर्ड होकर बिहार पुलिस की 112 हेल्पलाइन पुलिस वाहन में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। उनके सहकर्मी हवलदार शशि भारती ने बताया कि वे लोग मकंदपुर चौक पर प्रतिनियुक्त थे रात आठ बजे ड्यूटी समाप्त कर वे मोटरसाइकिल से भागलपुर के लिये निकले थे। लगभग एक घंटे के बाद इस घ’टना की सुचना मिली। जिसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचकर देखा तो ड्राइवर पंकज सड़क पर गिरा हुआ था।

Be First to Comment