Press "Enter" to skip to content

बिहार के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी: आंखों की रोशनी जाने के बाद म’र रहे लोग

बिहार के रोहतास जिले के एक गांव में रहस्यमयी बीमारी से खौ’फ फैल गया है। यहां अब तक पांच लोगों की इस गुमनाम बीमारी से मौ’त हो चुकी है।

बिहार: जहरीली शराब से अबतक 24 लोगों की मौत, मुजफ्फरपुर में कई लोगों की आंखों  की रौशनी गई - 24 people have died and several ill after consuming suspected  spurious liquor in

बताया जा रहा है कि लोग अचानकर बीमार पड़ रहे हैं। उनका शरीर अकड़ जा रहा है और आंखों से दिखाई देना बंद हो रहा है। इसके बाद उनकी मौ’त हो जा रही है। अब तक पांच लोगों की जा’न जा चुकी है। कुछ अन्य लोग भी बी’मार हैं।

यह मामला रोहतास जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के खड़ारी गांव का है। यहां बीते 48 घंटे के भीतर 5 लोगों की जा’न जा चुकी है। मृ’तकों के परिजन ने बताया कि इस बीमारी से पी’ड़ित लोगों के आखों की रोशनी चली जाती है। शरीर में झनझनाहट होने लगती है, न’शे की तरह अकड़ने लग जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दीपावली के दिन गांव के रहने वाले संजय यादव (35) की मौ’त हुई। इसके बाद बुद्धू पासवान (30) चंदन पासवान (22), धनंजय सिंह (38) और मनीष सिंह (40) की भी एक-एक करके जा’न चली गई। गांव के ही रहने वाले सुखनंदन पासवान की भी हालत भी गं’भीर है। उसे इलाज के लिए यूपी के वाराणसी ले जाया गया है। सुखनंदन के दो भाई रहस्यमयी बी’मारी से म’र चुके हैं। गांव में हो रही इन मौ’तों से लोगों में खौ’फ है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *