Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी में क्विक रिस्पांस टीम की गाड़ी सड़क से 10 फीट नीचे ढु’लकी, ड्राइवर समेत चार पुलिसकर्मी गंभी’र रूप से घा’यल

सीतामढी में पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम की गाड़ी नंबर 112 शुक्रवार की देर रात दुर्घ’टनाग्रस्त हो गई हैं। जिसमें चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे डुमरा थाना पुलिस के द्वारा सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घ’टना डुमरा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन लगमा -पमरा मुख्य पथ के बनचौरी गांव की है। जहां पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम की गाड़ी 112 रात्रि गस्ति कर रही थी।

सड़क से 10 फीट नीचे ढुलकी, ड्राइवर समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल |  Drowned 10 feet below the road, four policemen including the driver  seriously injured - Dainik Bhaskar

इसी दौरान सामने के आ रहे तेज गति में ट्रक के कारण हा’दसा हुआ है। सामने से आ रहे ट्रक के डीपर नही देने और अचानक सामने आने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ढूलक गई। वाहन 112 सड़क से करीब 10फीट नीचे खाई में चली गई। जिसमें सवार ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया हैं।

घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कुछ देर के लिए घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। फिर डुमरा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। घटना के सूचना पर डुमरा थाना पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची।

घ’टना के शि’कार हुए ज’ख्मी 112 वाहन के चालक सोने लाल चौरसिया ने बताया की प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की देर रात निकली थी इसी दौरान टीम कार सहित दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फिलहाल हाल तीनो पुलिसकर्मी और ड्राइवर का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वही घ’टना की सूचना पर पुनौरा और डुमरा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *