Press "Enter" to skip to content

खगड़िया के कोसी नदी में डू’बने से अधेड़ की मौ’त: मवेशी को नदी में धोने गया था

खगड़िया: जिले के अलौली थाना अंतर्गत बांध चातर वार्ड संख्या 7 निवासी स्व. बसंत सिंह के 65 वर्षीय पुत्र हरिहर सिंह की कोसी नदी में डूबने से मौ’त हो गई। घ’टना बुधवार की रात 8 बजे की है। गुरुवार को सदर अस्पताल श’व का पोस्टमार्टम कराया।

मवेशी को नदी में धोने गया था, इसी दौरान हुआ हादसा | middle-aged dies due to  drowning in kosi river of khagaria, Went to wash the cattle in the river,  during which

बताया जाता है कि हरिहर सिंह बुधवार की शाम भैंस को कोसी नदी किनारे धोने गया था। नदी में नहाने के क्रम में पैर फिसलने के कारण हरिहर सिंह गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

ग्रामीण के मदद से रात श’व को नदी से निकाला गया। इधर घ’टना को जानकारी अललौली थाना को दिया गया. घ’टना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर,घट’ना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.परिजनों ने बताया कि हरिहर सिंह घर में कमाने वाले एक मात्र व्यक्ति थे. जो मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे थे।

घट’ना की खबर गांव में आ’ग की तरह फैल गया। मृ’तक के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने मृत’क के परिजन को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन संतान है। पशुपालन और मजदूरी कर जीवन यापन करता था। थानाध्यक्ष परिन्दर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजन द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *