मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के साउथ इंडियन स्कूल के हाॅस्टल से लापता दो छात्रों की दिल्ली स्टेशन पर होने की सूचना मिली। दिल्ली जीआरपी ने छात्रों के परिजनों से फोन पर जानकारी दी।
बता दे की चकिया स्थित साउथ इंडियन स्कूल के हॉस्टल से एक सितंबर कि रात में दो छात्र अचानक ला’पता हो गए थे। दोनों की सुबह जब खोजबीन की गई तो वो नहीं मिले। इसके बाद परिजनों ने हॉस्टल में आकर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंची। पुलिस छानबीन में जुट गई।
चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जब परिजनों ने इस बात की जानकारी दी कि उसके बच्चे होस्टल से लापता हैं। उसके बाद हॉस्टल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो देखा गया कि दोनों छात्र अकेले स्टेशन की ओर जा रहा था। इसके बाद सभी जीआरपी थाने को इस बात की सूचना दी गई। इस दौरान पता चला है कि दोनों छात्र दिल्ली पहुंच गए। इसके बाद दिल्ली में जीआरपी की टीम ने अभिरक्षा में रखा है। टीम ने छात्रों की बात परिजनों से करना दी।
इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
चकिया केसरीया रोड स्थित साउथ इंडियन स्कूल के हाॅस्टल मे रहने वाले मेदन सीरसीया निवासी सात वर्षीय रविरंजन कुमार और लोकाईबेलवा गांव निवासी चौदह वर्षीय अनिकेत कुमार गुरुवार रात से लापता होने के बाद से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। वही इस संबंध में स्कूल प्रबंधन कुछ भी बता नही पा रहा है। इधर, छात्र की मां गणपति देवी ने बताया कि बेटे के साथ कोई अनहोनी की आशंका से दिल बैठा जा रहा है। पता नहीं किस हाल मे होगा मेरा बेटा। इधर, लापता छात्रों के परिजनों ने विद्यालय की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बताया कि हाॅस्टल मे सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।
Be First to Comment