Press "Enter" to skip to content

नवादा में सड़क हाद’सा: आक्रो’शित लोगों ने किया सड़क जाम, पंचायत की पंच थी मृ’तक महिला

नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के सलैया गांव के निवासी राजवती देवी की मौ’त के बाद आक्रो’शित लोगों ने नवादा कौवाकोल पथ को जाम कर दिया है।

traumatic accident in nawada campaign vehicle in panchayat elections  overturned 4 children drowned to death - नवादा में दर्दनाक हादसा,  अनियंत्रित चुनाव प्रचार वाहन पलटा, 4 बच्चों की दबकर ...

सलैया गांव निवासी निवासी अमरेश महतो की 42 वर्षीय पत्नी राजवती देवी की मौत हुई है। 18 तारीख को सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बेलगाम अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गए।

इसमें महिला काफी गंभीर रूप से घायल हो गई। चिंताजनक हालत में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया था। पटना में एक हफ्ता तक महिला की इलाज की जा रही थी।

सड़क पर महिला के शव को रखा

अचानक गुरुवार को महिला ने आखिरी सांस ली। वहीं, मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने महिला के शव के साथ नवादा कौवाकोल पथ को जाम कर दिया है।

मृतक के परिजन ने बताया है कि मृतक राजवती देवी मंझिल पंचायत के वार्ड संख्या 11 से पंच थी। 18 तारीख को भी जनता की समस्या का निष्पादन करके घर लौट रही थी।

इस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहीं, सड़क जाम की जानकारी मिलते ही कौआकोल थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *