Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : ब्लैक’मेल होने पर छात्रा ने फेंसबुक फ्रेंड को पुलिस से पक’ड़वाया

मुजफ्फरपुर नगर पुलिस ने सोमवार को मोतीझील स्थित एक होटल से गुजरात के कच्छ निवासी युवक को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ खगड़िया की छात्रा ने ब्लैकमेल करने की शि’कायत की है। युवक छात्रा से मिलने पहुंचा था। उसे नगर थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

facebook blackmailing, हैदराबादः 14 साल की छात्रा से की फेसबुक पर दोस्ती,  ठगे 11.5 लाख, 40 लाख और वसूलने में फंस गए युवक - facebook friends  blackmailed 14 years girl in hyderabad

पुलिस के मुताबिक, आठ साल पहले फेसबुक पर छात्रा व युवक की दोस्ती हुई थी। बात आगे बढ़ने पर युवक छात्रा से मिलने खगड़िया पहुंचा। फिर मोबाइल पर बातचीत व तस्वीरों का आदान-प्रदान तक हो गया। अब छात्रा ने उससे कन्नी काटनी शुरू कर दी। इसपर युवक ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

छात्रा इन दिनों परीक्षा के सिलसिले में नगर थाना के कल्याणी में एक रिश्तेदार के घर आयी है। गुजरात का युवक उसे कॉल कर परेशान कर रहा था। इसपर छात्रा नगर थाने में शिकायत लेकर पहुंची।

पुलिस ने युवक को सबक सिखाने के लिए ट्रैप करने की योजना बनाई। छात्रा से कॉल कराकर उसे मुजफ्फरपुर बुलाया। युवक मुजफ्फरपुर आया और होटल में कमरा लेकर छात्रा को बुलाने लगा। इसपर नगर पुलिस ने होटल पहुंचकर युवक हिरासत में ले लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आने पर युवक छात्रा का पीछा छोड़ने को तैयार है, लेकिन छात्रा का कहना है कि वह थाने से मुक्त होने के बाद फिर उसे परेशान करेगा। इसपर अब पुलिस युवक को गुजरात से परिजनों को बुलाने के लिए कह रही है ताकि अभिभावक के सामने वह छात्रा को आगे परेशान नहीं करने का मुचलका दे।

नगर थानेदार कुमार ने बताया कि छात्रा केस करने के बजाय युवक से मुक्ति दिलाने की मांग कर रही है। इसलिए अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *