जैसलमेर के इंदिरा इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन और नगर परिषद् के बीच कुछ दिन पहले 12-12 ओवर का टेनिस बॉल मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया था.जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी की कप्तानी में जिला प्रशासन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर परिषद की टीम को 68 रनों से हराया.
मैच में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने नगर परिषद से सभापति हरीवल्लभ कल्ला और प्रशासन टीम से अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम के मध्य टॉस किया. प्रशासन की टीम ने टॉस और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
प्रशासन की टीम में ओपनर बल्लेबाज प्रेम सिंह अतिरिक्त उप आयुक्त उपनिवेशन कॉलोनाइजेशन एवं सुभाष बिश्नोई उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने अच्छी शुरुआत की.
मैच में सुभाष विश्नोई 15 रन, चंद्रेश कुमार 22 रन, राजेश कुमार 38 रन, दिलीप सिंह 35 रन, उपखंड अधिकारी दौलतराम 2 बॉल पर 2 रन और नरपत चौधरी 3 बॉल पर 8 रन बनाकर नगर परिषद की टीम को 159 रन का लक्ष्य दिया.
प्रशासन की टीम कप्तान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने प्रशासन टीम की हौसला अफजाई की. नगर परिषद टीम के विनोद सेन और रोहित कोहली ने दो-दो विकेट लिए और नरेंद्र गोयल ने एक विकेट लिया.
नगर परिषद की टीम से बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने 8 रन, विनोद सेन 20 रन, दुर्गेश पार्षद 8 रन, रोहित कोहली 29 रन तथा सुशील यादव ने 4 रन बनाए.
मैन ऑफ द मैच जिला प्रशासन टीम से राजेश कुमार को चुना गया. इस अवसर पर विधायक रुपाराम धनदेव ने जिला कलेक्टर टीना डाबी और सभापति हरीवल्लभ कल्ला ने खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया.
Be First to Comment