Press "Enter" to skip to content

अनोखी शादी: दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, दूल्हा बोला- दोनों पत्नियों को खुश रखूंगा

आपने अपने जीवन में शादी ब्याह के कई ऐसे अनोखे किस्से सुने होंगे जिसको सुनकर आपको लगा होगा कि इसकी वजह से रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई है।  दरअसल यह अनोखी शादी राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़िया गांव में हुई है. यहां एक ही लड़के से दो सगी बहनों ने शादी रचा ली और शादी के बाद उस युवक ने भी कह दिया कि वह दोनों को खुश रखेगा। हालांकि आपको बता दें कि इस शादी में जितना बड़ा समझौता उस युवक ने किया है उससे बड़ा समझौता उस बड़ी लड़की ने किया है जिसने अपनी शादी के साथ अपनी छोटी बहन की शादी भी अपने पति से करा दी।

दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, एक B.Ed तो दूसरी 8वीं पास; दूल्हा  बोला- दोनों पत्नियों को खुश रखूंगा - Two real sisters became the young  man's wife

इस पूरे मामले में जान लें कि दुल्हे के साथ जिस छोटी लड़की की शादी हुई है वह मानसिक रूप से कमजोर है ऐसे में अपनी छोटी बहन की जिंदगी संवारने के लिए बड़ी बहन ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। इस लड़की कांता मीणा ने अपनी छोटी बहन की कमजोर मानसिक दशा को देखते हुए 5 मई को एक ही मंडप में एक ही दूल्हे हरिओम मीणा के साथ विवाह किया।

बता दें कि हरिओम मीणा के विवाह का प्रस्ताव जब कांता के परिवार वालों को मिला तो उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी और कहा कि इसके साथ ही कांता ने एक शर्त भी रखी है. कांता की शर्त को सुनकर लड़के के परिवार वाले सोचने पर मजबूर हो गए हालांकि बाद में सोच विचार के बाद दूल्हे के पिता और दुल्हा इस बात को शर्त को मानने को तैयार हो गई. बता दें कि कांता ही हमेशा अपनी छोटी बहन का ख्याल रखती थी ऐसे में शादी के बाद भी वह अपनी बहन को साथ रखना चाहती थी इसलिए उसने यह शर्त रखी और फिर कांता की शर्त को जब लड़के वाले ने मान लिया तो दोनों की शादी करा दी गई.

Share This Article
More from RAJASTHANMore posts in RAJASTHAN »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *