दरभंगा के लहेरियासराय में निगम क्षेत्र की कई सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है। इससे आवागमन करने में लोगों को परेशा’नियों का सामना करना पड़ता है।
कई सड़कों को बनाने की योजना अभी भी ठंडे बस्ते में है। विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस तरह की सड़कों से आवागमन करना और कठिन हो गया है। सड़कें जर्जर होने से लोग चोटिल हो रहे हैं।
शहरी क्षेत्र के वार्ड नं- 43 के रामानंद पथ, भगलू झा गली और बेंता चौक से हॉस्पिटल रोड जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यधिक जर्जर हो गयी है। शहर की सबसे व्यस्त जगहों में बेंता चौक हॉपिटल रोड आता है। इस इलाके में लोग दूर-दराज से इलाज के लिए आते हैं, लेकिन इस सड़क की स्थिति जर्जर रहने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हालांकि इस सड़क और नाले का निर्माण चल रहा है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण दो वर्षों में भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। स्थानीय दवा दुकानदार मुनचुन ने कहा कि सड़क की स्थिति दो साल से जर्जर है।
ठेकेदार ने नाला बनाने के लिए स्लैब हटाकर गड्ढा कर छोड़ दिया है। इससे इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। यहां अपनी पत्नी का इलाज कराने आए बेनीपुर प्रखंड के नवादा निवासी रामप्रवेश राय ने कहा कि सड़क के जर्जर रहने के कारण रिक्शा भी नहीं आ पाता है।
Be First to Comment