सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में अवै’ध श’राब निर्माण व क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के लिए उत्पाद अधीक्षक सुपौल के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी शनिवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पांच गांव हरिहरपट्टी, हेमंतगंज, बरहकुड़वा, मटकुरिया और भोटभंगा में त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ गणपति ठाकुर, एसएचओ संदीप कुमार सिंह और भाड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में की गई ।
अवैध शराब के खिलाफ की गई इस छापामारी में उक्त गाँवों में भाड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित अवैध शराब को नष्ट किया गया है, साथ ही निर्मित अवैध देशी शराब भी भाड़ी मात्रा में बरामद किया गया ।
जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि यह छापामारी उत्पाद अधीक्षक की मौजूदगी में की गई है इस दौरान दो महिला समेत कुल छह अवैध शराब कारोबारियों को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, अवैध शराब के खिलाफ यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
आपको बता दें कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए इस संयुक्त छापामारी अभियान के बाद से अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जाड़ी रहेगा।
Be First to Comment