बेगूसराय में एक श’व के साथ जा’नवरों से भी ख’राब व्यवहार किया गया। श’व के पैर में रस्सी बां’धकर पहले उसे काफी दूर तक घसीटा गया। सड़क जर्जर थी, इसकी परवाह किए बिना ला’श को बेर’हमी से घसी’टते हुए लोग नजर आए। फिर अस्पताल पहुंचने पर डे’ड बॉ’डी को रस्सी से खींच कर ही स्ट्रेचर पर डाला गया। ला’श के साथ संवेदनहीनता का वीडियो सामने आया है।
मामला लाखो ओपी का है, जहां पुलिस पर सफाईकर्मियों से ला’श खींचवाने का आरो’प लगा है। आरो’प है कि बुधवार को पुलिस ने श’व के पैर में रस्सी को बांध पहले जमीन पर सैंकड़ों फीट दूर तक घसीटा। इसके बाद घसीटते हुए NH-31 तक ले गए। सरेआम पुलिस बिना एंबुलेंस और श’व वाहन को छोड़कर कर श’व को घसीटती रही और सदर अस्पताल ले गई। इसे जिसने भी देखा वो दंग रह गया।
लावारिस ला’श से आ रही थी दुर्गं’ध
ग्रामीणों का कहना है कि लाखो गांव में ला’श पड़ी थी। ला’श से तेज दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों की नजर जब लाश पर पड़ी तो फौरन पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने पाइप से शव को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने सफाई कर्मी को बुलाया। शव को रस्सी से बांधकर खींचा गया। पहले पाइप से निकाला गया, फिर जानवरों की तरह व्यवहार करते हुए खींचते हुए सड़क तक लेकर आए।
शव को रस्सी से खींच कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
लोगों का आरोप है कि सदर अस्पताल पहुंचने के बाद भी पुलिस नहीं मानी। यहां भी रस्सी से बंधे पैर को खींच कर ही बॉडी को स्ट्रेचर पर डाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्ट्रेचर पर बॉडी आधी लटकी हुई थी, इस तरह से उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। शव की पहचान नहीं हो पाई है।
फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई होगी- एसपी
इस वीडियो को देखने के बाद लोग पुलिस की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वरीय अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले और दोषियों पर कार्रवाई करे। वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुझे भी जानकारी मिली है कि अज्ञात शव को रस्सी से बांधकर खींचा जा रहा है। फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment