पूर्णिया जिले में लगातार घुखोरी की घ’टनाएं बढती जा रहीं हैं। थाना से लेकर सरकारी कार्यालयों में कई ऐसे पदाधिकारी हैं जो बिना घुस के काम नहीं करते हैं। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
लेकिन अब ऐसे घुसखोर अधिकारी अब निगरानी विभाग के निशाने पर है. शुक्रवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के BCA सुशील कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
निगरानी विभाग के डीएसपी अरूण पासवान ने बताया कि धमदाहा प्रखंड के सिंघरा टोला के रहने वाली आशा कार्यकर्ता रानी कुमारी ने शिकायत की की अनुमंडलीय अस्पताल के बीसीए सुशील कुमार आशा पद पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं कि नहीं इसके सत्यापन के लिए 50 हजार घुस मांगने की शिकायत 16 जुलाई को निगरानी विभाग में की थी।
बीएसपी ने बताया कि दिनांक 19 जुलाई को सत्यापन करने पर मामला सही पाया गया. आज के दिन 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई। रानी देवी को टीम ने 20 हजार रुपये देकर भेजा गया और उसने सुशील कुमार के कार्यालय में जैसे ही रुपये दिए उन्हें रुपये के साथ पकड़ लिया गया।
पूर्णिया जिले में घुसखोरी में गिरफ्तारी हुए यह चौंथी घटना है। इससे पूर्व दिनांक 16 जून को बायसी थाना के दरोगा प्रणय मरांडी को 35 हजार घुस लेते निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया था।
दूसरी घटना जिला कल्याण विभाग कार्यालय के हेड क्लर्क को दिनांक 5 जुलाई को 20 हजार घुस लेते हुए निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया था। वहीं 19 जुलाई को सदर थाना के दरोगा सुशील कुमार व दलाल को 40 हजार घुस लेते हुए निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया था। पूर्णिया में विजीलेन्स द्वारा लगातार हो रहे गिरफ्तारी से घुसगोरो में हडकंप मच गया है।
Be First to Comment