गोपालगंज : हमारी थोड़ी सी लाप’रवाही कई बार खुद के लिए जा’नलेवा बन जाती है. ऐसा ही हुआ गुरुवार को गोपालगंज में एक महिला के साथ. वह अपने बेटे के साथ बाइक के पीछे बैठकर जा रही थीं, लेकिन उनका ध्यान नहीं रहा अपनी साड़ी के आंचल संभालने का और आंचल जा फंसा बाइक के पिछले चक्के में. वह सड़क पर गिर गईं और बाइक के साथ सड़क पर घि’सटती रहीं.
यह हा’दसा गोपालगंज के एनएच-27 पर हुआ है. मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर मोड़ के पास हुए इस हा’दसे में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई हैं. उन्हें तत्काल मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. महिला की गंभीर हा’लत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल महिला की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना पुतुब छापर गांव की रेहाना खातून के रूप में हुई है.
रेहाना के परिजनों ने बताया कि वे पटना जाने के लिए अपने बेटे के साथ थावे जंक्शन जाने के लिए निकली थीं. उसी दौरान दानापुर मोड़ के पास उनकी साड़ी मोटरसाइकिल के पिछले चक्के में फं’स गई.
साड़ी फं’सने के कारण रेहाना की गर्दन दबने लगी. जब तक वे कुछ बोल पातीं, तबतक बाइक से नीचे गिर गईं. हाद’से के बाद रेहाना को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों का कहना है कि रेहाना के सिर में अधिक चो’ट लगने के कारण हा’लत गं’भीर बनी है.
इस हा’दसे के बाद पुलिस ने बाइक पर बैठनेवाली महिलाओं को सचेत और जागरूक रहने की अपील की है. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सनाउल मुस्तफा का कहना है कि आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं और महिलाएं जरा सी चूक के कारण दुर्घट’ना की शि’कार हो रही हैं.
Be First to Comment