नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने दो युवकों पर यौ’न शोष’ण का मामला दर्ज कराया है। युवती ने बाघी बरडीहा ग्रामीण लखन महतो के पुत्र मोहन कुमार तथा काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी हिमांशु कुमार को आ’रोपित किया है। हिमांशु रिश्ते में मोहन का साला है। युवती ने दोनों पर उसकी अश्ली’ल वीडियो वायरल करने की ध’मकी देकर छह वर्षों से सामूहिक दु’ष्कर्म करने का आ’रोप लगाया है। बार-बार के उत्पी’ड़न से तं’ग आकर युवती ने वारिसलीगंज थाना में दोनों साला-बहनोई को आरो’पित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
युवती ने बताया कि आरोपित मोहन राजमिस्त्री का काम करता है। 2016 में मोहन पीड़िता के घर निर्माण का कार्य करने वहां आया था। इस बीच दोनों की जान पहचान हुई और नजदीकी बढ़ने के बाद मोहन अपने साला हिमांशु के साथ उसके घर आने लगा। एक दिन आरोपित हिमांशु ने चोरी-छिपे स्नान करने के दौरान युवती का वीडियो बना लिया। तब से अब तक वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मेरे साथ गलत संबंध बनाने लगा।
युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि 2016 में दोनों आरोपितों ने गांव के बधार में उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय युवती करीब 15 वर्ष की थी। युवती का कहना है कि भय के कारण उसने अपने परिवार वालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद आरोपित उसे लेकर बिहारशरीफ गए और फर्जी शादी का कागज बनाकर जबरदस्ती उससे हस्ताक्षर करवा लिया, ताकि उसके साथ गलत कार्य कर सके।
धीरे-धीरे आरोपितों की मनमानी बढ़ने लगी और शादी का झांसा देते हुए वे युवती से पैसा की मांग करने लगे। युवती ने अपनी मां के पैसे चुरा कर आरोपी को दिया। इसी बीच उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने सारी घटना की जानकारी अपनी मां को दे दी। तब मां उसे लेकर हिमांशु के गांव काशीचक के भट्टा गई। जहां उसके परिजनों ने दोनों मां-बेटी को गाली-गलौज किया और हिमांशु के ड्यूटी पर जाने की बात कही।
युवती उसके ड्यूटी वाले स्थान मेरठ भी गई। जहां वीडियो डिलीट करने और ब्लैकमेल नहीं करने की मिन्नत की। वहां हिमांशु ने साथियों के सामने युवती के साथ शादी करने का झांसा देते हुए उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया और तब से अब तक फोन करके कभी वारिसलीगंज और कभी अन्य स्थान पर बुलाना शुरू कर दिया और लगातार शोषण करता रहा। पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में दोनों आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
Be First to Comment